बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार और दिग्विजय सिंह की जोड़ी ने किसानों खुशहाली महिला और प्रदेश के नौजवानों के साथ वादाखिलाफी कर जो गद्दारी की है ऐसी जोड़ी को ज्योतिराज सिंधिया उखाड़ कर फेंक देगा। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को छोटा भाई और बड़ा भाई की संज्ञा देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का मुखौटा कमलनाथ के चेहरे पर सजाया जाता है लेकिन पर्दे के पीछे से रस्सीयां दिग्विजयसिंह खींचते है। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को ब्यावरा के नगर पालिका चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही।