Baran Breaking news : बालिकाओं के लिए मार्शल आर्ट एंड जूडो कराटे का प्रशिक्षण शुरू, बेटी बचाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर उर्मिला जैन रही मुख्य अतिथि

2020-10-28 16

देश व प्रदेश में बालिकाओं के साथ हो रही विभिन्न घटनाएं एवम् हिंसा हमारे समाज का बहुत दुखद पहलू है। अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति बारां के माध्यम से ज़िला पुलिस प्रशासन के सहयोग से बारां एवम् आसपास के ब्लॉक्स में लगभग 2000 लड़कियों को मार्शल आर्ट्स एवम् जूडो कराटे का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसके प्रथम चरण में 300 बालिकाओं को प्रशिक्षण 27 अक्टूबर से प्रारम्भ किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर उर्मिला जैन भाया रही। भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति बारां के माध्यम से चलाए जाने वाले जूडो कराटे व मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बारां ने दो दक्ष प्रशिक्षक श्रीमती स्वतंत्र सैनी व श्रीमती धनकंवर को संस्थान को उपलब्ध कराया है । इनके द्वारा ऑफलाइन व ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम संस्थान की उपाध्यक्ष पूजा नामा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष निशा नामा व सहसचिव मीनाक्षी बैरवा के नेतृत्व में किया जाएगा।
समिति के जिलाध्यक्ष संदीप जैन व महासचिव अमित जैन ने बताया कि ऑफलाइन प्रशिक्षण कन्या महाविद्यालय में कोरोना नियमो की पालना करते हुए कराया जाएगा। संस्थान की महासचिव उर्वशी सोनी ने बताया कि ये प्रशिक्षण 15 दिवसीय होगा। अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति झालावाड़ की महिला जिलाध्यक्ष लीना सोनी ने बताया कि झालावाड़ की बालिकाएं भी यह ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त करेगी। संस्था की सलाहकार मंत्री बेबी जंगम ने बताया कि प्रशिक्षण एक घंटे का रहेगा। प्रशिक्षण संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष पवन अग्रवाल व संभागीय अध्यक्ष पुरषोत्तम शर्मा के मार्गदर्शन में संचालित किया जाएगा। संस्था के कोषाध्यक्ष चेतन गर्ग व सहसचिव योगेश गर्ग ने बताया कि प्रशिक्षण पश्चात यह सुनिश्चित किया जाएगा की प्रशिक्षण प्राप्त बालिकाएं अन्य बालिकाओं को भी प्रशिक्षण प्रदान करे। संस्था की महिला जिलाध्यक्ष सपना गोयल ने बताया कि ऑनलाइन प्रशिक्षण में ग्रामीण क्षेत्रों से भी बालिकाओं ने भी प्रशिक्षण में रुचि दिखाई है तथा यह प्रशिक्षण बारां के अन्य ब्लॉक में भी कराया जायेगा।

Videos similaires