आगरा थाना बरहन क्षेत्र में लगातार प्लास्टिक की पॉलीथिनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। परचून की दुकान से लेकर सब्जी मंडी,मिठाई की दुकानें,कपड़े की दुकानें आदि अन्य जगहों पर प्लास्टिक की पॉलीथिनों का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है। वही मिनरल वाटर (पीने का पानी) की पैकेटों में प्लास्टिक की पॉलीथिन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसको लेकर प्रशासन की आंखों पर पट्टी बंधी हुई है जबकि प्रकृति को हानि पहुंचाने वाली प्लास्टिक की पॉलिथीन पर सरकार ने पहले से ही पाबंदी लगा रखी है फिर भी सरकार के आदेशों को दरकिनार करके धड़ल्ले से प्लास्टिक की पॉलीथिनें बेची जा रही हैं।