शामली की कांधला ऊर्जा निगम की टीम ने क्षेत्र गांव जिड़ाना में बकाया बिल जमा नहीं करने वाले एक दर्जन से अधिक लोगों के कनेक्शन काटने के साथ हीं मीटर उखाड़ लिए। ऊर्जा निगम की टीम के द्वारा की गई छापेमारी से बिजली चोरों में हड़कंप मचा रहा। ऊर्जा निगम के जेई संदीप कुमार ने मंगलवार को अपनी टीम के साथ क्षेत्र के गांव जिड़ाना में बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं और बकाया बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं की तलाश में छापेमारी की। टीम ने बकाया बिल जमा नहीं करने वाले एक दर्जन से अधिक लोगों के कनेक्शन काटने के साथ हीं उनके घरों के बाहर लगे बिजली के मीटरों को उखाड़ लिया, और बिजलीघर ले आए। टीम ने गांव से पांच लोगों को बिजली चोरी करते हुए मौके पर हीं पकड़ लिया। ऊर्जा निगम की टीम ने बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। ऊर्जा निगम की टीम के द्वारा गांव में छापेमारी करने से बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा रहा। जेई संदीप कुमार का कहना है कि बिजली चोरी करने वाले लोगों को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जायेगा।