घरवालों ने घर से निकला, तो पुलिस ने किया कन्यादान
#Merriage in policestation #Police #Kanyadan
आजमगढ़ कहते हैं कि कण-कण में ईश्वर हंै। वह कहीं भी किसी भी रूप में मिल जाते हैं। एक युवती जो साथ जीने मरने की कसम खाकर प्रेमी के साथ दिल्ली गयी लेकिन उसे गर्भवती करने के बाद प्रेमी छोड़कर फरार हो गया। जब वह घर लौटी तो मां-बाप उसे कुलटा कहकर घर से निकाल दिये। न्याय के लिए दर-दर भटक रही युवती की मुलाकता रानी की सराय थाने में तैनात एक दारोगा से हुई जो उसके लिए भगवान बन गया। दारोगा ने युवती की आपबीती सुनने के बाद न केवल उसका प्रेमी और उसके परिवार को शादी के लिए राजी किया बल्कि खुद एक पिता की तरह मंदिर में युवती का कन्यादान किया। यही नहीं दारोगा ने अपनी शक्ति के अनुसार उसे उपहार भी भेंट किया। दारोगा के इस नेक काम की हर तरफ चर्चा हैं। लोग बस यही कह रहे हैं कि काश यूपी पुलिस का हर अधिकारी कर्मचारी दारोगा सुल्तान सिंह जैसा होता।