शिक्षकों के वीडियो वायरल, मामला गरमाया
शिक्षक संगठनों ने की संभागीय आयुक्त पर कार्रवाई करने की मांग
संभागीय आयुक्त की कार्यशैली पर उठाए सवाल
हाल ही में पाली जिले के एक स्कूल में शिक्षकों के नदारद रहने पर डांट लगाते हुए का वीडियो वायरल होने के बाद जोधपुर संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा शिक्षक संगठनों के निशाने पर हैं। विभिन्न शिक्षक संगठनों ने आयुक्त के वीडियो वायरल किए जाने का विरोध करते हुए न केवल उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं बल्कि मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनके खिलाफ कार्रवाई तक की मांग कर दी है। वहीं इन सबसे बेखबर संभागीय आयुक्त डॉ.़ शर्मा मिशन गुड गवर्नेंस की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।