झिंझाना पुलिस ने लाखों के नशीले पदार्थ के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

2020-10-27 12

शामली पुलिस अधीक्षक नित्यानंदराय द्वारा चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति सहित नशीले पदार्थ के खिलाफ अभियान के अंतर्गत शामली के झिंझाना क्षेत्र के चौसाना चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक मानवेंद्र सिंह भाटी हेड कांस्टेबल राम अवतार व कांस्टेबल ज्ञानेंद्र सिंह को साथ लेकर चौसाना खेड़की तिराहे पर चैकिंग कर रहे थे इस दौरान के मुखबिर से प्राप्त स्टीक सूचना पर बड़े मदरशे के सामने वाली गली से महमूद पुत्र राव मेहरबान निवासी चौसाना थाना झिंझाना जनपद शामली को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से तलाशी के दौरान 225 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ अफीम बरामद हुई है जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपए बताई जा रही हैझिंझाना थाना प्रभारी सर्वेश सिंह ने बताया कि बरामदगी एवं गिरफ्तारी के सम्बन्ध में एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्रवाई करते करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

Videos similaires