चाइना डोर से कबूतर जख्मी: कब होगी चाइना डोर प्रतिबंधित

2020-10-27 13

शाजापुर: चाइना डोर का कहर 14 जनवरी को मकर सक्रांति आने वाले समय में भी चाइना डोर से पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं|  इसके बावजूद भी प्रतिबंध नहीं लगाया गया मकर सक्रांति से पहले है चाइना डोर पर प्रतिबंध नहीं हुआ तो कभी भी हो सकता है|  कोई बड़ा हादसा शाजापुर चोक बजार में एक कबूतर चाइना डोर से जख्मी हो गया जिसे लोगों की सहायता से बचाया गया शाम के समय लोगों की काफी भीड़ होती है चौक बाजार में गनीमत रही कि धागा इंसान में न लगकर कबूतर को लगाना ही तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था| 

Videos similaires