जनपद शामली: कांग्रेसियों का बकाया गन्ना भुगतान ओर किसानों की समस्याओ को लेकर चल रहा धरना मंगलवार को दुसरे दिन भी जारी रहा ऊन चीनी मिल के गेट पर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष दीपक सैनी व कांग्रेस कमेटी सेवा दल के अध्यक्ष धर्मेंद्र कांबोज के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है सोमवार को कांग्रेसियों द्वारा उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर कृषि कानून समाप्त किए जाने और पेराई सत्र प्रारंभ होने से पहले किसानों का समस्त बकाया भुगतानगन्ना मय ब्याज पेराई शुरू होने से पहले ओर नये पेराई सत्र का भुगतान 14दिन के भीतर कराए जाने की मांग की है कांग्रेश जिलाध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के किसान, खेत और खलियान के खिलाफ एक घिनौना षड़यंत्र किया है। केंद्रीय भाजपा सरकार ने तीन काले कानूनों के माध्यम से देश की हरित क्रांति को हराने की साजिश की है वर्तमान सरकार द्वारा देश के अन्नदाता ओर मजदूर की मेहनत को चंद पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रखने का षड़यंत्र किया जा रहा है। इस दौरान दर्जनों लोग मौजूद रहे।