दबंगों ने पति और पत्नी को बेरहमी से पीटा
#Dabango ne #Patiaurpatni ko #Berahmi sepita
जनपद मुजफ्फरनगर में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं का एक इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें नकाबपोश 3 युवक एक दुकानदार व उसकी पत्नी को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट रहे हैं हालांकि कुछ देर में पत्नी ने किसी तरह से उनके चंगुल से भाग कर अपनी जान बचाई जबकि आरोपी दुकानदार को लाठी-डंडों से तब तक बेरहमी से पीटते रहे जब तक वह बेहोश नहीं हो गया पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि मोहल्ले के आधा दर्जन से भी ज्यादा युवक का पूरे काशीराम आवास मोहल्ले में आतंक का प्रयाय बन रहे है जो आए दिन शराब पीकर मोहल्ले में हंगामा खड़ा किए रहते हैं कई दिन पहले दुकान पर से ली गई उधारी को लेकर मांगेराम भटनागर से शैंकी शर्मा नाम के युवा की कहासुनी हुई थी उसी का बदला लेने के लिए गत 24 अक्टूबर की देर रात मोहल्ले के 8 युवकों ने दर्जनों बाहरी लोगों को बुलवाकर जबरन उनके घर में घुसे और परिवार के लोगों के साथ जमकर मारपीट की गई आरोपियों ने परिवार के सभी लोगों को अलग-अलग स्थानों पर लाठी-डंडों से गिरा गिरा कर मारा जिसमें मांगेराम की हालत खराब होने के चलते उसे मेरठ रेफर किया गया है पीड़ित परिवार पिछले 3 दिनों से थाने के चक्कर काट रहा है मगर पुलिस भी कोई कार्यवाही नहीं कर रही है मगर मंगलवार को दुकानदार मांगेराम और उसकी पत्नी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया पुलिस ने आनन-फानन में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी मगर सबसे बड़ी बात यह है पीड़ित परिजनों के आरोप के अनुसार ज्यादातर आरोपी हिंदूवादी संगठनों से जुड़े बताए जा रहे हैं अब देखना होगा कि पुलिस आरोपी के खिलाफ किस तरह की कार्यवाही करती है