शामली कोतवाली क्षेत्र के गांव बावड़ी से अज्ञात चोरों ने किसान की दीवार तोड़कर लाखों रुपए की दो दुधारू भैंस चोरी कर ली और मौके से फरार हो गए किसानों ने कोतवाली शामली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।दरअसल पूरा मामला जनपद शामली के कोतवाली क्षेत्र के गांव बाहवड़ी का है बाहवड़ी निवासी किसान कृष्ण पाल ने कोतवाली शामली में तहरीर देते हुए बताया कि वे देर रात अपने घर में सोया हुआ था तभी अज्ञात चोरों ने उसकी दीवार तोड़कर लाखों रुपए की दो दुधारू भैंस चोरी कर ली और मौके से फरार हो पीड़ित किसान का कहना है कि उसने अपनी बहनों को काफी तलाश किया मगर कहीं भी पैसों का सुराग नहीं लगा । किसान का कहना है कि दिन में उनके गांव में व्यापारी रेकिंग करने के लिए आते हैं और रात को चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं।किसान ने परिजनों संग कोतवाली शामली पहुंचकर अज्ञात चोरो के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।