इंदौर के चमेली देवी पब्लिक स्कूल द्वारा फीस वृध्दि के मामले में जहां अब तक पेरेंट्स धरना प्रदर्शन कर रहे थे, वही अब पेरेंट्स के सपोर्ट में एबीवीपी ने भी मैदान संभाल लिया है। बता दे कि एबीवीपी सदस्य बीते दो दिनों से स्कूल प्रशासन से फीस कम करने को लेकर बात कर रहे थे लेकिन कोई निष्कर्ष नही निकलने पर एबीवीपी ने प्रदर्शन का रुख अपना लिया है। फीस कम करने के बजाय स्कूल ने फीस 15% बढा दी है। एबीवीपी के महानगर मंत्री लक्की आदिवाल ने कहा जब तक फ़ीस में कटौती नही की जाएगी, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। आगे एबीवीपी उग्र प्रदर्शन करने से भी पीछे नही हटेगी।