IPL 2020:Mandeep Singh ने अर्धशतक fathe को किया समर्पित, Sunil Shetty ने कही ऐसी बात वनइंडिया हिंदी

2020-10-27 65



Kings XI Punjab has joined the race of play by winning five consecutive matches in IPL 2020. Kings xi punjab kolkata on monday From eight wickets to the Knightriders unilaterally. With this win, KL Rahul-led Punjab team in IPL table Has reached number four. Punjab has won 6 matches in this season of IPL while they have lost six matches.
आईपीएल 2020 में लगातार पांच मैच जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब प्ले ऑफ की दौड़ में शामिल हो गई है. किंग्स इलेवन पंजाब ने सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स को एकतरफा मुकाबले में आठ विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही केएल राहुल की अगुवाई वाली पंजाब की टीम आईपीएल अंकतालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई है. पंजाब को आईपीएल के इस सत्र में 6 मैचों में जीत मिली है जबकि उसे छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

#MandeepSingh #SunilShetty #IPL2020