कांधला क्षेत्र के गांव अंबेहटा में तीन दिवसीय पूर्व सांसद स्वर्गीय चौधरी मुनव्वर हसन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में आस-पास के जनपदों की कई टीमों ने प्रतिभाग किया। क्षेत्र के गांव अंबेहटा में मंगलवार को तीन दिवसीय पूर्व सांसद स्वर्गीय चौधरी मुनव्वर हसन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी कय्यूम अली के द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने कहा कि गांवों में खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। खेल से शारीरिक विकास के साथ हीं मानसिक विकास भी होता है। प्रतियोगिता में जनपद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत और शामली की आधा दर्जन से अधिक क्रिकेट टीमों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। कमेटी के द्वारा विजयी टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान आसिफ, असजद, इसरार, जुनैद, हुसैन, असलम, सारिक, अनवर काला, तौफीक सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।