सासाराम। बिहार के सासाराम के वर्तमान विधायक और जदयू प्रत्याशी डॉ. अशोक कुमार को उस समय फजीहत का सामना करना पड़ा, जब वे वोट मांगने मुरादाबाद पहुंचे। लोगों ने जब उनसे उनके काम का हिसाब मांगा, तो विधायक जी को गुस्सा आ गया। और उन्होंने खिसियाते हुए मतदाताओं से कह दिया कि 'जाओ मुझे नहीं चाहिए तुम्हारा वोट'....।