योगी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार को लेकर प्रशासन नही गंभीर

2020-10-27 5

आगरा में योगी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार को लेकर प्रशासन गंभीर नही। शहर के एमजी रोड से लेकर कॉलेक्ट्रेट में लगी बड़ी स्क्रीन महीनों से पड़ी है। खराब सपा सरकार में कॉलेक्ट्रेट के बाहर लगी स्क्रीन पर होता था योजनाओं का प्रचार प्रसार पूरे प्रदेश में करीब 75 लगी है। ऐसी ही बडी एलईडी स्क्रीन सूत्रों की माने तो हर माह 10 लाख से ज्यादा का जाता है। बिजली बिल करोडो रुपए की लागत से लगी एलईडी स्क्रीन हो रही कबाड़। एडीएम सिटी प्रभाकांत अवस्थी बोले यूनिपल्स से करा रहे योजनाओं का प्रचार। ऐसे में बड़ा सवाल है कि आखिर क्यों करोडो रुपए की लागत से लगाई गई थी स्क्रीन।

Videos similaires