गोहलपुर थाना अंतर्गत रद्दी चौकी से पंचशील स्कूल के पास रहने वाले कल्लू और उनके परिवार को आवारा तत्वों को घर के पास जुआ खिलाने को लेकर मना करना महंगा पड़ गया। जहां पड़ोस में ही रहने वाले अपराधी प्रवृत्ति के नईम और भसीन मूवीइन वसीम लगातार आवारा तत्वों को जमावड़ा लगा कर जुवा खिलाने का काम करते थे। वही जब कल्लू और उसके परिवार ने नई वसीम मुबीन को घर के पास गाली गलौज और जुआ खिलाने के लिए जब मना किया। तो चारों ने मिलकर कल्लू और उसके परिवार पर बेसबॉल के डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। जिसके चलते कल्लू और उसका परिवार घायल हो गया। वही कल्लू गंभीर रूप से वायरल होने के चलते परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। वही मौका देख कर चारों आरोपी और उसके साथ ही मौके से फरार हो गए। जहां पीड़ित परिवार ने गोहलपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। लेकिन थाने में किसी प्रकार की कोई कार्यवाही ना होने के चलते पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय मदद की गुहार लेकर पहुंचा और पुलिस अधिकारी से आरोपियों के ऊपर कार्यवाही करने की मांग की।