प्रदेश में जारी चुनावी सरगर्मी के बीच आज प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान इंदौर में राजपूत समाज के शस्त्र पूजन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। जहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में मनभावन टेकरी पर रानी पद्मावती का शौर्य स्मारक बनाने की घोषणा की तो वही रानी पद्मावती की सही शौर्य गाथा को अगले वर्ष पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने का फैसला लिया जाने की बात भी कही। सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में फिल्म पद्मावत की रिलीज के दौरान हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान जिन नौजवानों पर मुकदमे दर्ज हुए थे, उन्हें भी प्रदेश सरकार द्वारा वापस लेने का फैसला लिया गया है। रानी पद्मावती के और महाराणा प्रताप के नाम पर 2 लाख रुपये के शौर्य पुरस्कार की शुरुआत करने की बात भी सीएम शिवराज ने आयोजन के दौरान कही। वही राजपूताना संघ के कार्यक्रम में जब आरक्षण खत्म करने की समाज जनों ने मांग की तो सीएम शिवराज शस्त्र पूजा करने के पहले ही विरोध को देखते हुए मौके से रवाना हो गए।