थाना बाबूपुरवा क्षेत्र अंतर्गत मामूली सी बात पर भाभी के साथ नन्दों ने की मार पीट कर घर से निकाला

2020-10-27 1

कानपुर- थाना बाबूपुरवा क्षेत्र के गड़य्या निवासी सबा अंजुम के साथ उसकी नन्दों ने मामूली सी बात पर उसके साथ मार पीट कर घर से बाहर कर दिया और जब तक उसका पति घर न आ जाये घर पर न आने की हिदायत दे दी घर के बाहर खड़ी रो रही माहिला को क्षेत्ररीय लोगो ने देख कर पूछा और लड़की के परिजनों इसकी सूचना दे दी मौके पर पहुचे सबा अन्जुम के पिता अपनी बेटी को थाने लेकर पहुचे और पुरी बात बताई पीड़ित पक्ष की बात सुनकर थाना प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने लिखित तहरीर लेकर पीड़ित माहिला का मेडिकल करा के कार्यवाही करने की बात कही। वही पीड़ित माहिला ने बताया मेरी नंद हसीन,और यासमीन जादू टोना कराके चुप्पे चोरी मेरे कमरें मे रखती है़। जब मैने इसके लिए मना किया तो वह लोग हमारे साथ मारपीट करने लगी और हमें घर से धक्का देकर बाहर कर दिया।

Videos similaires