शाजापुर मझानिया रेलवे फाटक पर ऊपर पुल नहीं होने से राहगीर परेशान होते रहते हैं। मझानिया रेलवे फाटक पर रेल आ जाने से तकरीबन पहले ही आधे घंटे गेट बंद कर दिया जाता है। जिससे शाजापुर से गुलाना साइट जाने वाले राहगीर परेशान होते रहते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा था आज यहां सड़क 15 से 20 गांव के लोगों को जिला मुख्यालय से जोड़ती है। लेकिन गेट लग जाने के कारण राहगीर काफी समय तक परेशान होते रहते हैं।