नागौर. दीपावली पर माटी के दीयों की खासी मांग रहती है और कुंभकार कई दिन पहले से ही इनके निर्माण में जुट जाते हैं। लेकिन, मेहनत के मुकाबले दाम नहीं मिलने से कुंभकार परेशानी उठा रहे हैं।