मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पहली बार निगम बना रहा सभी केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र

2020-10-27 8

सांवेर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में जहां राजनीतिक पार्टियां प्रचार में लगी हुई हैं, वहीं प्रशासन ने भी कमर कस ली है, ताकि चुनाव बिना किसी रूकावट के संपन्न कराए जा सकें| उपचुनाव को लेकर प्रशासन भी खास तैयारियां कर रहा है| इसे लेकर अब शहर के पोलिंग बूथों को अंतिम रूप दिया जा रहा है| अभी सांवेर विधानसभा में कुछ पोलिंग बूथ को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है, प्रशासन की तैयारी है कि सभी मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया जाए| दरअसल पिछले चुनाव में प्रशासन ने कुछ मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया था, लेकिन सांवेर विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की मंशा से सभी मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाए जाने की व्यवस्था की जा रही है| मतदान केंद्रों पर पहली बार टोकन सिस्टम लागू किया जाएगा,ताकि लोग आसानी से मतदान केंद्र पर पहुंचकर टोकन लेकर अपनी बारी का इंतजार बिना लाइन में लगे कर सकते हैं| नगर निगम के अधिकारी सभी मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में तैयार करने के लिए पूरी तन्मयता से लगे हुए हैं|

Videos similaires