370 की आड़ में देश विरोधी काम कौन कर रहा है? क्या महबूबा मुफ्ती की होगी गिरफ्तारी? इस मुद्दे पर राजनीतिक विश्लेषक माजिद हैदरी ने कहा, तिरंगे के प्रति जो प्रेम और आस्था है, वो हर भारतीय के दिल में बसा है. आप तिरंगे के अपमान की बात कर रहे हैं तो बताइए इस समय तिरंगे को इस तरह से क्यों पेश कर रहे हैं. एजेंडा तो बीजेपी का चल रहा है फिरंगियों के साथ. #Why370 #DeshKiBahas