370 की आड़ में देश विरोधी काम कौन कर रहा है? क्या महबूबा मुफ्ती की होगी गिरफ्तारी? इस मुद्दे पर रूट्स इन कश्मीर के सुशील पंडित ने कहा, एक झंडा क्या होता है, ये उस सैनिक से पूछिए जिसके लिए वो जान दे देता है. एक सिपाही जो माइनस 40 डिग्री के तापमान पर उस झंडे की रक्षा में जम जाता है. तभी उस सैनिक की शहादत के बाद उसे झंडे में ही लपेटा जाता है. झंडे के लिए खून-पसीना बहाना पड़ता है तभी तो ये लोग उस झंडे की कीमत नहीं पहचानते हैं. #Why370 #DeshKiBahas