मध्य प्रदेश की राजनीति इस कदर हो गई कि एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में विकास के मुद्दे नेताओं द्वारा दरकिनार किए जा रहे हैं। सुवासरा विधानसभा के उपचुनाव की आम सभा में आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कांग्रेस के बयानबाजी पर कहा कि मैं नालायक दिखता हूं क्या, तो वहीं नंगे भूखे परिवार से मुझे बताया जा रहा है तो कमलनाथ उद्योगपति में दूसरे नंबर के कहीं ना कहीं। आज यह राजनीति इस कदर ख़राब होती जा रही है कि विकास का नाम लेना ही नहीं चाहती है राजनीति पार्टियां। आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति चल रही है मध्य प्रदेश में।