महिला का सिर काटकर ले गए आरोपी, यह है पूरा मामला

2020-10-26 5

महिला का सिर काटकर ले गए आरोपी, यह है पूरा मामला
#Mahila #Sirkatkarlegya #Aaropi #yah hai mamla
मेरठ। महिला सुरक्षा के तमाम दावे मेरठ में एक बार फिर खोखले दिखाई दिए। जब एक महिला की दुस्साहसिक तरीके से निर्ममता से हत्या कर उसके शव के कई टुकटे कर बोरे में भर एक श्मशान घाट में फेंक दिया। इतना ही नहीं हत्यारोपी महिला की हत्या कर उसका सिर काटकर अपने साथ ले गए। मामला गंभीर होने पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी।
घटना थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र के गांव बजोट के पास श्मशान घाट की है। जहां पर बोरे के भीतर एक महिला का कई हिस्सों में कटा शव बोरे के भीतर बंद मिला। बोरे के भीतर से लोगों को बदबू आ रही थी। तभी लोगों ने बोरे में अंदर शव होने की आशंका के चलते डायल 112 पर फोन कर मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बोरे को खोला, जिसके अंदर से महिला का टुकड़ों में शव मिला। उसके बाद लिसाड़ीगेट और परतापुर थाने को सूचना दी

Videos similaires