शाजापुर के अकोदिया में रावण दहन किया गया राज्य शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार रहे मौजूद। राज्य मंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में अहंकार का त्याग करना चाहिए एवं राम को अपना आदर्श मानते हुए जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। बुराई का अंत हमेशा बुरा होता है हमें राम और रावण के जीवन चरित्र से सीख लेना चाहिए एवं उसको वास्तविक जीवन में लाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को राम जैसा बनना चाहिए जिससे एक आदर्श समाज की कल्पना की जा सके। इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं एवं रावण दशहरा समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष के साथ ग्रामीण उपस्थित रहे।