शाजापुर के ग्राम पतोली मे रावण दहन किया गया

2020-10-26 6

पूरा देश विजयदशमी के चलते हर्षोल्लास से रावण दहन कर रहा है इसी कड़ी में शाजापुर के ग्राम पतोली में भी रावण दहन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। प्रत्येक वर्ष परंपरा के अनुसार रावण दहन क्या जाता है जिसमें राम लक्ष्मण का पात्र किरदार ग्रामीण निभाते हैं एवं श्रद्धा भाव से पूजा आरती के बाद रावण दहन किया जाता है। 

Videos similaires