पूर्व भाजपा मंत्री सतीश पाल ने दुर्जनपुर कांड पर सरकार को लेकर कही यह बात

2020-10-26 1

पूर्व भाजपा मंत्री सतीश पाल ने दुर्जनपुर कांड पर सरकार को लेकर कही यह बात
#Purvbhajpamantri #Durjanpurkand #ko lekar #Kahiyah bat
ख़बर उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के दुर्जनपुर गांव में पहुँचे थे कानपुर से बलिया भाजपा नेता और पूर्व मंत्री सतीश पाल ने उठाये दुर्जनपुर मामले में सरकार और पार्टी पर उठाये कई सवाल। दुर्जनपुर कांड के आरोपी का पक्ष लेने वाले MLA पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के फूल बरसाये के मामले पर पूर्व मंत्री सतीश पाल ने कहा की हमे तकलीफ़ हुआ है।में बहुत दुखी हूं कुछ बोल नही सकता। विधायक पर फूल बरसाने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल