शामली। शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ा बाजार स्थित हीना जनरल स्टोर में दुकान की छत से सेंध लगाकर चोरों ने लाखों रुपये की नकदी चोरी कर ली। चोरी की घटना के बाद चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर भी अपने साथ ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है। बनत के मौहल्ला आजादनगर निवासी हाशिम पुत्र कासिम की शामली के बड़ा बाजार में हीना जनरल स्टोर के नाम से दुकान है। सोमवार सवेरे जब हाशिम दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान में सामान बिखरा देख उसके होश उड़ गए। दुकान में चोरों द्वारा छत की ओर से जंगला उखाड़कर प्रवेश किया गया था और दुकान में रखी तिजोरी को उखाड़ कर करीब साढ़े 4 लाख की नगदी चोरी की गई। जिसके बाद व्यापारी में हड़कम्प मच गया। व्यापारी ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है। व्यापारी हाशिम ने बताया कि चोरों ने दुकान से करीब 4 लाख 50 हजार की नकदी चोरी की है। इसके अलावा दुकान में लगे तीन कैमरे, एक डीवीआर भी अपने साथ ले गए। पुलिस जांच कर रही है।