ओडिशा के एक कलाकार ने बनाई देवी दुर्गा की सबसे छोटी प्रतिमा

2020-10-26 2

ओडिशा के एक कलाकार ने देवी दुर्गा की सबसे छोटी प्रतिमा बनाने का दावा किया है। उन्होंने 1.3 सेमी की लकड़ी और 1.8 सेमी की पेंसिल और चॉक के टुकड़े पर स्टैच्यू की नक्काशी की। कलाकार ने कहा, “मैंने इस साल देवी माँ दुर्गा की सबसे छोटी मूर्ति 1.3 सेमी की लकड़ी से बनाई है और दूसरी 1.8 सेमी की है। मैंने 3 मिमी की पेंसिल और 1 सेमी के चॉक टुकड़े पर सबसे छोटी मूर्ति भी बनाई।”

Videos similaires