जबलपुर में आज विजयादशमी पर्व मनाया जा रहा है। परंपरा के अनुसार सुबह पुलिस विभाग के द्वारा शस्त्र और वाहन पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन में पुलिस विभाग के द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले भारी और हल्के हथियारों की साफ सफाई की गई और इसके बाद उन्हें पूजन स्थल में लाकर रखा गया। इसी तरह पुलिस वाहनों को फूलों से सजाया गया और उन्हें एक कतार में रखा गया। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा और सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने पूजन समारोह में हिस्सा लिया। सबसे पहले हथियारों की पूजा की गई और इसके बाद वाहनों पर टीका लगाकर पूजन किया गया। जबलपुर पुलिस के पास अत्याधुनिक असाल्ट राइफल, एके-47 राइफल, इंसास राइफल और बेहद आधुनिक पिस्टल है। इसके साथ ही मशीन गन और मोर्टार भी हैं जिससे किसी भी गंभीर स्थिति से निपटने के लिए इन घातक हथियारों को उपयोग में लाया जा सकता है। इसके साथ ही प्रशिक्षित पुलिस जवान भी है जिससे यह जिला पूरी तरह से सुरक्षित माना जाता है।