दबंगो ने व्यक्ति को दौड़ा कर मारी गोली, यह है पूरा मामला
#Dabango ne #Vyakti ko #Mari goli
बहराइच में दबंगों ने 55 वर्सीय राम नरेश सिंह को दौड़ा कर मारी गोली,,
गंभीर अवस्था में घायल लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर,,
थाना बौंडी के भदवानी गांव की घटना, पुरानी रंजिश को लेकर गांव के दबंगों ने दिया घटनाकाण्ड को अंजाम, शौंच क्रिया के लिये निकले किसान को घेर कर मारी गयी गोली, गोलीकांड की घटना से इलाके में सनसनी मौके पर भारी फोर्स तैनात, आपसी विवाद और चुनावी रंजिश को लेकर घटनाकाण्ड को दिए जाने का लग रहा आरोप पुलिस टीम मौके पर मामले की जाँच में जुटी