मिशन शक्ति के तहत उप निरीक्षक लक्ष्मी बाला ने छात्राओं से की बातचीत
#Mission shakti #Mahila suraksha #Police #Chhatrao se baat chit
उन्नाव. नारी शक्ति स्वालंबन सुरक्षा व सम्मान के तहत जनपद पर अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में महिलाओं को 1090, 181, 1076, 1098, 112 के विषय में जानकारी दी गई। महिला सहायता एवं सुरक्षा की जानकारी के संबंध में उप निरीक्षक लक्ष्मी बाला ने छात्राओं से बातचीत की।