शामली: गांव मन्ना माजरा में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में संघर्ष

2020-10-25 16

शामली। कैराना क्षेत्र के गांव मन्ना माजरा में बच्चों में हुए मामूली विवाद के बाद दो पक्षों में संघर्ष हो गया, जिसमें ग्राम प्रधान पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी। जिसमें एक युवक को गोली लगी है, जिसमें एक किशोरी सहित तीन लोग छर्रे लगने से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची कैराना पुलिस ने घायलों को शामली के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां गोली लगे युवक की दशा गंभीर होने के कारण हायर सैंटर के लिए रेफर कर दिया गया।  रविवार सवेरे कैराना क्षेत्र के गांव मन्ना माजरा में सवेरे नमाज पढने जा रहे दो पक्षों असजद पुत्र जबरदीन व ग्राम प्रधान सरवेज पक्ष के तासीम, कामिल, इस्लाम, तोसीक, इखलाक पक्ष के लोगों में बच्चों को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि कुछ घंटों के बाद ग्राम प्रधान पक्ष के लोगों ने असजद के घर में घुसकर हमला बोल दिया और फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें असजद गोली लगने से घायल हो गया, जबकि सानिया, तोसीक, वाजिद छर्रे लगने से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची कैराना पुलिस ने घायलों को शामली के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां असजद की दशा गंभीर होने के जिला अस्पताल रेफर किया है।

Videos similaires