बाँदा में एक भक्त ने अपनी जीभ काटकर मंदिर में चढ़ाया

2020-10-25 42

आस्था और विश्वास का एक और नमूना आज बाँदा में देखने को मिला है जहाँ मंदिर पहुँचे एक युवक ने अपनी जीभ कारकर मंदिर में चढ़ा दी । युवक पूजा करने के लिए मंदिर गया था, वही पूजा करते समय अपनी जीभ काट कर मंदिर में चढ़ाया । जैसे ही वहां पर ग्रामीणों को जानकारी हुई तो लोगों की भीड़ मंदिर परिसर पर उमड़ पड़ी । वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन भी पहुंच गई ।
मामला बाँदा जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भाटी गांव का है जहां के रहने वाले आत्माराम पुत्र राम सिंह उम्र 32 वर्ष यह अपने गांव के खेरापति मंदिर पर पूजा करने के लिए गया था, वही पूजा-अर्चना करने के बाद अपनी जीभ काटकर मंदिर पर चढ़ा दिया । वही जैसे ही ग्रामीणों को इस बात की जानकारी हुई तो मंदिर परिसर पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी । वहीं सूचना मिलते ही मौके पर बबेरु कोतवाली की पुलिस भी पहुंच गई और पूरी जानकारी ली जीब काटने वाले युवक आत्मा राम मंदिर स्थान पर ही बैठा रहा । पुलिस ने अस्पताल के लिए भी कहा लेकिन युवक मंदिर स्थान से नहीं उठा और कहा की खेरापति माता जी हमको सब ठीक कर देंगे । वही इतना सुनते ही वहां पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी, आसपास के लोग भी जीभ काटने वाले आत्माराम को देखने के लिए लोगो का लंबी भीड़ लगी रही ।

Videos similaires