कन्नौज में विजयदशमी के दिन महिला पुलिसकर्मियों ने शक्ति प्रदर्शन किया । महिला पुलिस कर्मियों ने आधुनिक शस्त्रों से लैस होकर शहर की गलियों में शक्ति मार्च निकाला और महिलाओं को सुरक्षित रहने का भरोसा दिलाया तो वही महिला पुलिस कर्मियों ने उन लोगों को भी इस शक्ति मार्च से संदेश दिया जो महिलाओं को कमजोर समझने की भूल करते हैं।
बताते चलें कि कन्नौज जिले में करीब 1 सप्ताह से मिशन शक्ति का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत महिलाओं को जागरूक कर सशक्त बनाने का अभियान चलाया जा रहा है । उसी मिशन शक्ति के अंतर्गत आज एसपी अमरेंद्र प्रसाद ने सदर कोतवाली से हरी झंडी दिखाकर महिला पुलिस कर्मियों का एक शक्ति मार्च निकलवाया । जिसमें महिला पुलिस कर्मी आधुनिक शस्त्रों से लैस होकर शहर की सड़कों पर शक्ति प्रदर्शन करते हुए निकले । सशस्त्र इन महिला रंगरूटों ने जहां एक ओर महिलाओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाया तो वही उन लोगों को भी एक संदेश दिया जो महिलाओं को कमजोर समझने की भूल करते हैं । मिशन शक्ति मार्च को हरी झंडी दिखाने के बाद एसपी अमरेंद्र प्रसाद ने बताया कि मिशन शक्ति के अंतर्गत आज हम लोगों ने कोतवाली से एक शक्ति मार्च निकलवाया है। इसमें हमारी महिला पुलिसकर्मी सशस्त्र होकर निकली हैं । उन्होंने बताया कि जब अनुनय विनय और समझाने से बात नहीं बनती है तो इसकी जरूरत पड़ती है । यह शक्ति मार्च महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा करेगा और उनको सुरक्षित रहने का एहसास दिलाएगा।