शाजापुर के खरगोन कला में नवरात्रि की गरबा उत्सव मनाया गया

2020-10-25 20

शाजापुर नवरात्रि के पावन पर्व पर फरुखा अष्टमी के दिन शानदार सामूहिक गरबा सॉन्ग गरबा गरबा का आयोजन नेहा राठौर एंड पार्टी रानी एंड पार्टी रानी राठौर सामूहिक गरबा स्वामी गरबा की सुंदर प्रस्तुति आयोजित की गई। इस आयोजन में सिया राम पाटीदार ग्रुप द्वारा सुंदर इंक्वारी कर शिव शक्ति यज्ञ विध्वंस शिव दक्ष यज्ञ में मां सती ने अपने देह त्यागी और वीरभद्र भगवान शंकर ने पटाए दक्ष प्रजापति का वध करने के लिए सुंदर प्रस्तुति का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी बालिकाओं ने सुंदर गरबा की प्रस्तुति दी मन को मोह लिया संचालन श्री के पी पाटीदार ग्रुप मानव अधिकार आयोग जिला अध्यक्ष द्वारा किया गया और सभी दर्शकों ने धन्यवाद दिया वाह गुरु का सम्मान किया। इस अवसर पर सुंदर सुंदर प्रस्तुतियां हुई डांडिया नित्य गरबा एकल गरबा खीर की महा प्रसादी मां मां का भोग लगाकर वितरण की गई। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सुंदर गरबा का आयोजन व सुंदर कलाकृति का आयोजन रखा गया। समस्त भक्त गण द्वारा नवरात्रि का पावन पर्व मनाया गया नेहा राठौर ने भी सुंदर संचालन किया और मन को मोह लिया।

Videos similaires