आईपीएल के 42वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों के बड़े अंतर से हराकर, टूर्नामेंट में छठी जीत दर्ज की। वहीँ कोलकाला नाईट राइडर्स की ओर से 4 ओवर में महज़ 20 रन देकर 5 विकेट झटकने वाले वरुण चक्रवर्ती को बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करते हुए कोलकाता को बल्लेबाज़ी करने का न्यौता दिया। कोलकाता नाइटराइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पावरप्ले के अंदर उन्हें दो बड़े झटके लगे। एनरिक नॉर्टजे ने दूसरे ओवर में 11 के स्कोर पर शुभमन गिल और छठे ओवर में 35 के स्कोर पर राहुल त्रिपाठी को आउट किया। हालाँकि, फिर नितीश राणा ने एक छोर संभाले रखा और टीम में लौटे सुनील नारेन के साथ उन्होंने चौथे विकेट के लिए 115 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई।