Mission Shakti: युवती को एक दिन का शहर कोतवाल बनाया गया

2020-10-25 9

महिलाओं की सुरछा को देखते हुए और उनको जागरूक करने के लिए सरकार द्वारा लगातार विभिन्न कदम उठाये जा रहे है । कभी महिला डेस्क के माध्यम से और कभी अन्य तरीकों से । इसी कड़ी में आज शासन के निर्देशानुसार बाँदा जनपद में महिला शससतीकरण के लिए नया कदम उठाया गया है जहाँ शहर की एक युवती को एक दिन का शहर कोतवाल बनाया गया है जिसमे आज के दिन युवती न केवल शहर कोतवाल की गाड़ी में भ्रमण करेगी,बल्कि कोतवाली में आने वाली सभी समस्याओं का निस्तारण भी करेगी ।
शासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार आज बाँदा शहर कोतवाली मर्दन नाका मोहल्ले की रहने वाली एक प्रथा रुपौलिया नामक युवती को शहर कोतवाल का चार्ज देते हुए कोतवाली व शहर की जिम्मेदारी सौंपी गई है । आज सुबह यह युवती बाँदा शहर कोतवाली पहुँची व कोतवाली का चार्ज लिया, इसके बाद एक दिन की कोतवाल ने कोतवाली में आने वाले फरियादियो की फरियाद सुनी व उनका निस्तारण भी किया, इसके अलावा नई कोतवाल ने सरकारी गाड़ी में टहलकर शहर कोतवाली क्षेत्र का भ्रमण किया और सूचना मिलने पर उक्त स्थानों में पहुँचकर उनका निस्तारण भी किया । एक दिन की कोतवाल बनी युवती ने कहा कि ये मेरे लिए बहुत बड़ा अनुभव होगा, मुझे एक दिन का जो चार्ज दिया गया है उसे मैं पूरी जिम्मेदारी से निभाऊंगी । वहीं बाँदा शहर कोतवाली के कोतवाल दिनेश सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार महिला को ससक्त बनाने के लिए एक नया प्रयोग करते हुए शहर की एक पढ़ी लिखी युवती को कोतवाली का चार्ज दिया गया है जिसमे वह शहर व कोतवाली में आने वाली समस्याओं का निस्तारण करेगी । इस प्रयोग से न सिर्फ इस युवती में बल्कि अन्य युवतियो में भी हिम्मत बढ़ेगी और वो अन्याय के खिलाफ लड़ने में मजबूत होंगी ।

Videos similaires