टॉपर छात्राओं को दी गई थानों की कमान, निभाई जिम्मेदारी

2020-10-25 16

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महिला अपराध को रोकने के लिए नवरात्रि के मौके पर प्रदेश में चलाए जा रहे मिशन शक्ति के तहत मलिहाबाद थाने में शनिवार को राजकीय बालिका इण्टर कालेज मलिहाबाद में 2019-20 में हाईस्कूल की टॉपर छात्रा चांदनी को दो घंटे के लिए थाना प्रभारी बनाया गया। सब्जी बिक्रेता राकेश कुमार की पुत्री चांदनी ने प्रभारी बनने के बाद थाने में एफआईआर दर्ज की। शास्त्रागार,मालखाना आदि का रखरखाव भी देखा। साथ ही महिला सिपाहियों से ड्यूटी के अनुभव सीखे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान चांदनी ने बताया कि दो घंटे का प्रभारी बनने पर उसे आज बहुत खुशी हो रही है। इसके साथ ही महिलाओं से अपील की कि उन्हें डर और संकोच छोडकर जरूरत पड़ने पर पुलिस की मदद लेनी चाहिए। पुलिस 24 घंटे आपके साथ हैं। आप कही से भी 1090, 1076 या 112 नंबर मिलाकर शिकायत कर सकती हैं।

Free Traffic Exchange

Videos similaires