जबलपुर में अवैश शराब बेचने में लिप्त गिरोह का पर्दाफाश, तीन बेटों की मां है सरगना

2020-10-25 11

जबलपुर में अवैध शराब बेचने में लिप्त एक ऐसे गिरोह का पता चला है जिसकी सरगना एक मां है और गिरोह के 3 सदस्य उसके तीनो लड़के है। सुनकर हैरानी जरूर हो रही होगी। मगर इसका खुलासा उस वक़्त हुआ जब हनुमानताल थाना और क्राइम ब्रांच की टीम ने सिंधी कैम्प के एक मकान में छापा मारा।पुलिस को खबर मिली थी कि मीरा मछली नाम की महिला अपने तीनो बेटों कल्लू,सोनू और राजा सोनकर के साथ बेख़ौफ़ होकर कच्ची शराब बेचती है।पुलिस ने जैसे ही दबिश दी वैसे ही महिला और उसके बेटे फरार होने में कामयाब हो गए।मौके से पुलिस को 10 प्लास्टिक डिब्बों में करीब 100 लीटर कच्ची शराब मिली है।वही पुलिस ने मामला कायम करते हुए चारों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

Videos similaires