बांसगांव के ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर में भक्तों ने रक्त चढ़ाया,300 साल से चली आ रही परंपरा

2020-10-25 19

गोरखपुर- बांसगांव के ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर में भक्तों ने अपना रक्त चढ़ाया,श्रीनेत वंश के क्षत्रिय लोगो ने किया रक्त अर्पित,300 साल से चली आ रही है रक्त अर्पित करने की परंपरा,नवजात से लेकर बुजुर्ग माँ दुर्गा के चरणों मे करते है अपना रक्त है चढ़ाते,उपनयन नही हुए लोगो का एक जगह, बाकी लोगो का शरीर के 9 जगह से रक्त निकाला जाता है,निकले रक्त को भक्त बेलपत्र में लेकर माँ के चरणों मे चढ़ाते है,अगरबत्ती और हवन कुंड से निकली राख को कटी जगह पर लगाते है,हर वर्ष शारदीय नवमी के दिन माँ को रक्त अर्पित किया जाता है।

Videos similaires