हरदोई। सण्डीला में दिव्यानंद पी0जी0 कॉलेज बी.ए. सेकंड ईयर की छात्रा कुमारी दिव्यांशी गुप्ता को 01 दिन के लिए कोतवाली का प्रभारी बनाया गया। इस दौरान कुमारी दिव्यांश गुप्ता द्वारा जनता की शिकायतों को सुनने के दौरान रोशनी शुक्ला कोच के पति द्वारा मारपीट करने के संबंध में प्राप्त प्रार्थना पत्र पर हेड मोहर्रिर को आदेश दिया की रोशनी शुक्ला के पति आदित्य शुक्ला के खिलाफ मुकदमा लिखा जाए। आदेश का तत्काल संज्ञान लेते हुए मु0अ0सं0 519/2020 धारा 498a/323/504/506 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया। तथा कोतवाली संडीला पुलिस के साथ पैदल मार्च किया गया। पैदल मार्च के दौरान बिना मास्क लगाए लोगो का चालान भी किया गया। तथा शीतला देवी मंदिर में दुकानदार व महिलाओं से नारी शक्ति के संबंध में वार्ता की गई। तथा कोतवाली सण्डीला पर तैनात कॉन्स्टेबल रिंकू कुमार को 03 दिवस का सीएल अवकाश भी दिया गया इस मौके पर कोतवाली सण्डीला प्रभारी सूर्य प्रकाश शुक्ला और कोतवाली का स्टाफ मौजूद रहा।