शाजापुर के मोहन बडोदिया मे दाऊजी की बावड़ी पर विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल मोहन बडोदिया प्रखंड का शस्त्र पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य रूप से जिला सह मंत्री श्याम पाटीदार, जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख दिनेश कलमोदिया, गोरक्षा प्रमुख सजन पाल, प्रखंड अध्यक्ष शंकर कुंभकार, मंत्री जयनारायण पाल, सह मंत्री विजय कुलमिया, कमल पाल, मोहित बेरागी, राहुल जाट, अभिषेक सेन, गोपाल जी, वल्लब पाटीदार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विहिप बजरंग दल प्रखंड सह मंत्री विजय कुलमिया ने किया।