आउटर में ट्रेन में चढ़कर चोरी की वारदातों को देता था अंजाम

2020-10-24 4

जबलपुर:  जीआरपी ने पकड़ा शातिर चोर,,आउटर में ट्रेन में चढ़कर चोरी की वारदातों को देता था अंजाम,,आरोपी के पास से चोरी किया हुआ सामान पुलिस ने किया जब्त| आपको बता दे कि ट्रेनों में बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर थाना प्रभारी सुनील नेमा ने टीम गठित कर चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने को लेकर निर्देशित किया गया| जहा पुलिस टीम द्वारा विश्वशनिये मुखबिर के आधार पर पुलिस ने रांझी निवासी शिखर यादव को हिरासत में लेते हुए सघन पूछताछ की गई जहा आरोपी ने ट्रेनों में चोरी करना स्वीकारा,वही आरोपी के पास से लेडीज पर्स जिनमे सोने चांदी के जेवर,व मोबाइल कीमत एक लाख 2 हजार रुपये का मसरुका जब्त किया गया ,,जहा आरोपी ने बताया कि उसने चलती ट्रेन में गुजरात निवासी रानी देवी व जौनपुर निवासी नीलम तिवारी का पर्स चुराया था,वही पुलिस आरोपी से अन्य चोरी की वारदातों के सम्बंध में आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Videos similaires