इंदौर: एसटीएफ ने आईपीएल का सट्टा चला रहे 8 अरोपियो को गिरफ्तार किया

2020-10-24 22

इंदौर एसटीएफ की टीम ने मुखबिर की सूचना पर आईपीएल का सट्टा पकड़ा है दरसल एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि निरंजनपुर ओर उषा नगर के एक फ्लेट में बडे पैमाने पर आईपीएल मैच का सट्टा चल रहा है सूचना पर एसटीएफ की दो टीमो ने दोनों ही जगह एक साथ दबिश दी। और मोके से 8 आरोपीयो को गिरफ्तार कर मोके से 40 मोबाइल फोन्स 15 लाख 19 हजार रुपये नगद ओर करोड़ो रूपये का हिसाब किताब के दस्तावेज जप्त किये वही उषानगर से एलईडी टीवी लेपटॉप ओर अन्य उपकरण जप्त किये है। आरोपीयो ने अलग अलग नाम से आईडी बना रखे थे जिसके माध्यम से ये आईपीएल मैच का सट्टा खा रहे थे।अब पुलिस आरोपियों से पुछताछ कर रही है कि उनके कहा कहा नेटवर्क जुड़े है और इस पूरे सट्टा को को संचालित कर रहा है पूछताछ के बाद पुलिस टीम एक बड़े गिरोह का खुलासा कर सकती है।

Videos similaires