इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। कांच फैक्ट्री संचालक ने अपने बेटे और अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर फैक्ट्री में गाड़ी चलाने वाले एक ड्राइवर को मदद के बहाने बुलाकर चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वहीं आरोपियों ने पुलिस और परिजनों को गुमराह करने के लिए कांच गिर जाने से घायल होना बतलाया था, लेकिन पुलिस और एफएसएल की टीम ने जांच कर देखा तो चाकू के निशान पाए गए। वहीं पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। हत्या के पीछे की कोई वजह अभी सामने नहीं आई है।