कोरोना के कारण जहां अब तक सारे तीज त्यौहार प्रभावित हो चुके है वही अब कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर रावण दहन के आयोजन सांकेतिक तौर पर आयोजित होंगे। इस बार रावण की ऊंचाई कम होने के साथ ही सांस्कृतिक आयोजन को भी प्रतिबंधित रखा गया है। आर्थिक राजधानी इंदौर में तो कुछ स्थान पर रावण को देखने के लिए चलित व्यवस्था की जाएगी और समिति के लोग रावण दहन कर परंपरा निभाएंगे। बता दे कि दशहरा मैदान पर हर बार 111 फीट का रावण और 251 फीट लंबी लंका का दहन किया जाता था लेकिन इस बार रावण की अधिकतम ऊंचाई 21 फीट तक ही रखी जा रही है। हर साल यहां रावण दहन देखने के लिए 50 हजार से ज्यादा दर्शक भी जुटते थे। वही कोरोना काल मे कोरोना को सबसे बड़ी बुराई बताते हुए कोरोना रूपी रावण का दहन भी किया जाएगा। सामाजिक बुराइयों के प्रतीक के रूप में रावण दहन करने वाली संस्था सूर्यमंच ने इस कोरोना रूपी 9 फ़ीट ऊंचे रावण का निर्माण किया हैं।जिसका दहन ऑनलाइन व्यवस्था के जरिए प्रसारित भी किया जाएगा।