शाजापुर- मक्सी के समीप दर्दनाक सडक हादसा

2020-10-24 31

शाजापुर मक्सी के बीच नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा जिसमें पति-पत्नी बाइक से इंदौर से शाजापुर आ रहे थे, तभी सामने से आ रही कार की चपेट में आने से घायल घयाल को जिला अस्पताल में भर्ती किया। वही व्यक्ति की हालत ज्यादा गंभीर होने पर इंदौर रेफर किया गया।